मुरसान में रेलवे फाटक बंद रहने से आवागमन रहा प्रभावित, 28 अक्टूबर तक रेलवे लाइन पर होगा मरम्मत कार्य

हाथरस 26 अक्टूबर । मुरसान कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास फाटक संख्या 324 पर रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके कारण यह फाटक बंद कर दिया गया है। इससे स्थानीय लोग और यात्री आवागमन में परेशानी का सामना कर रहे हैं।मरम्मत कार्य रविवार सुबह से जारी है। बंद फाटक के कारण मुरसान आने-जाने वाले लोगों को अब फाटक संख्या 323 से गुजरना पड़ रहा है। वैकल्पिक मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि इसी फाटक पर 7 अक्टूबर को भी मरम्मत का कार्य किया गया था, उस समय भी यात्रियों को समान असुविधा का सामना करना पड़ा था। मथुरा छावनी के पीडब्ल्यूआई आलोक कुमार ने बताया कि यह मरम्मत कार्य 28 अक्टूबर की सुबह तक चलेगा और इसी अवधि में फाटक बंद रहेगा।













































