
सिकंदराराऊ (हसायन) 25 अक्टूबर । सर्दी के मौसम की आवक होते ही दीपोत्सव के पर्व के सम्पन्न होते ही चोर उच्चकों ने चोरी की घटनाओं को पूर्व की सर्दियो की तरह किसानों के नलकूप को ही निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना प्रारंभ कर दिया है।क्षेत्र की जरेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के जलेसर सिकन्द्राराऊ मार्ग स्थित गांव बरसामई में दो दिन पहले अज्ञात चोर विद्युत विभाग के द्वारा किसानों के द्वारा स्थापित किए गए निजी नलकूप पर स्थापित दो अलग अलग क्षमता वाले विद्युत परावर्तकों से ऑयल तेल व कॉपर की काइल को चोरी कर ले गए।घटना के संबंध में पीडित निजी नलकूप संचालक किसानों ने विद्युत विभाग के विद्युत उपकेन्द्र नगला वीर सहाय के अवर अभियंता जेई को लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से जानकारी देकर अवगत कराया।किसानों की सूचना के आधार पर विद्युत अवर अभियंता ने कोतवाली पहुंचकर घटना के संबंध में पुलिस को अवगत कराते हुए घटना की लिखित तहरीर दी है।विद्युत कॉरपोरेशन लिमिटेड के विद्युत उपखंड चतुर्थ के अन्तर्गत आने वाले विद्युत उपकेन्द्र नगला वीर सहाय पर तैनात कार्यरत अवर अभियंता अजय कुमार शर्मा ने लिखित शिकायती पत्र तहरीर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि बरसामई गांव के ही रहने वाले सुरेश चंद्र पुत्र हुडीलाल के निजी नलकूप पर स्थापित तिरेसठ के.वी.ए.के विद्युत ट्रांसफॉर्मर से अज्ञात चोरों द्वारा तेल को खुर्द बुर्द कर अंदर से कॉपर की कोइलों (तार)को निकाल ले गए।इसी गांव के ही रहने वाले दूसरे किसान धीरेंद्र कुमार पुत्र अजय पाल सिंह के निजी नलकूप पर स्थापित पच्चीस के.वी.ए.के विद्युत परावर्तक ट्रांसफार्मर से भी ऑयल तेल और कॉपर की तार(कोयल) निकाल कर चोरी ले गए।विद्युत परावर्तक ट्रांसफार्मर से हुए सामान चोरी में विभाग की लगभग दो लाख पचास हजार रुपए की हानि हुई है।हसायन क्षेत्र में जनवरी माह से लेकर सितंबर माह तक हुई तकरीबन चालीस के करीब छोटी बडी चोरी की किसी भी घटना के संबंध में पुलिस आज तक कोई खुलासा तो दूर चोरों का भी पता नही लगा पाई है।कस्बा से लेकर देहात क्षेत्र में पिछली सर्दियो के मौसम में हुई चोरी की घटना के बाद से पीडित किसान पशुपालक ग्रामीण चिंतत होने के साथ असुरक्षा को लेकर चिंतत हो रहे है।पिछली सर्दी में माघ मास में तेइस फरवरी को क्षेत्र के नगला विजन मार्ग स्थित गांव नगला शेखा भीमपुर नगरिया पट्टी देवरी के राजवाह पर विद्युत विभाग के द्वारा स्थापित की गई पीटीडब्ल्यू नलकूप वाली विद्युत हाइटेंशन लाइन के छह किलोमीटर लम्बे एरिया में तीन तार वाली लाइन के एल्युमिनियम के विद्युत तार,इंसूलेटर,चोरी कर विद्युत खंभों को भी क्षतिग्रस्त कर गए थे।कोतवाली पुलिस आज तक विद्युत विभाग की सबसे बडी विद्युत लाइन इंसुलेटर सहित अन्य सामान चोरी होने के बाद भी आज तक खाली हाथ बैठी हुई दिखाई दे रही है।थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम से जानकारी करने पर बताया विद्युत ट्रांसफार्मरों से हुए सामान चोरी की तहरीर प्राप्त हो चुकी है।विधिक पूर्वक कार्यवाही की जा रही है।