
सिकंदराराऊ (हसायन) 25 अक्टूबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव श्रीनगर में दीपोत्सव पर हुए झगडे में नामजद व्यक्ति जमानत कराए जाने के बाद घर पहुंचने पर गांव के ही कुछ नामजदों के द्वारा घर के बाहर कर गाली गलौज कर लाठी डंडा से मारपीट घायल कर दिया।घटना के संबंध में घायल पीडित व्यक्ति ने गांव के ही कुछ नामजदों पर गाली गलौज मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैं।गुड्डू पुत्र राज बहादुर निवासी श्रीनगर के परिजनों से पांच दिन पहले दीपोत्सव दीपावली के वाले पर्व वाले दिन बीस अक्तूबर को गांव में गांव के ही कुछ नामजदों से झगडा हो गया था।उक्त लडाई झगडे के प्रकरण में एक युवक चोटिल भी हो गया था।गुड्डू ने आरोप लगाते हुए बताया कि पांच दिन पहले बीस अक्तूबर सोमवार को उसके परिवार की कुछ युवतियां व उसकी चारों पुत्रियां गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के निकट पीपल देव व माता पथवारी के मंदिर की ओर दीप प्रज्ज्वलित करने के लिए जा रही थी।तभी गांव के ही कुछ नामजद युवक दीप प्रज्वलित करने जा रही युवतियों व उसकी पुत्रियों को देखकर टीका टिप्पणी करना प्रारंभ कर दिया।गुड्डू के बच्चो के द्वारा विरोध किए जाने पर झगडा भी हो गया था।झगडा होने पर गुड्डू ने ही स्वंय डायल एक सौ बारह पर काॅल करके पुलिस को झगडे की जानकारी दी थी।गुड्डू ने बताया कि पुलिस ने इक्कीस अक्तूबर को सूचना दिए जाने के बाद कार्रवाई कर चालान भी कर दिया।उक्त घटना के बाद शुक्रवार की शाम को जब गुड्डू जमानत कराए जाने के बाद अपने घर पर पहुंचा।तो गांव के ही कुछ नामजदों ने लाठी डंडा से लैस होकर गुड्डू के घर पर पहुंचकर घर के बाहर बैठे हुए गुड्डू को पकडकर लाठी डंडा से मारपीट कर गाली-गलौज करना प्रारंभ कर दिया।घटना के दौरान चीख पुकार मचने पर शोर सुनकर गुड्डू के अन्य परिजन मौके पर बचाए जाने के लिए पहुंचे।तो नामजद युवकों ने गुडडू के परिजनों के साथ मारपीट कर दी।मारपीट की घटना के बाद पीड़ित पक्ष गुड्डू ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने घटनास्थल पर गांव श्रीनगर पहुंचकर घटना की जानकारी कर छानबीन करते हुए तत्काल घायल गुड्डू को कोतवाली लेकर आए।पुलिस ने घायल गुड्डू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजकर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा।नामजदों ने गुड्डू के अलावा पुत्री सुमन,आरती पत्नी पवन,पूनम पत्नी सूरज निवासी ढकपुरा हरदोई के अलावा सुनीता निवासी ब्रमपुरी एटा के साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट कर इधर उधर फैंक दिया।पीडित पक्ष गुड्डू ने कोतवाली पुलिस पर विपक्षी नामजदों से सांठगांठ कर रूपए मिलने की वजह से कार्रवाई नही किए जाने का आरोप लगाया है।पीडित पक्ष ने बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत दिए जाने के बाद भी पुलिस ने उनका उपचार तक नही कराया है।पीडित गुड्डू ने बताया कि पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार कराए जाने के लिए भेजा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर काली वाली गोलियां पकडाकर उपचार के नाम पर रूई लगाकर इति श्री कर ली।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम ने बताया कि घायल व्यक्ति का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।पीडित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।















































