
सिकंदराराऊ (हसायन) 25 अक्टूबर । कस्बा के राजकीय कृषि बीज भंडार पर रबी के सीजन में होने वाली गेंहू की फसल की पैदावार करने के लिए अन्नदाताओं की भारी भीड गेंहू का बीज प्राप्त करने के लिए उमडती हुई दिखाई दे रही है।कस्बा हसायन के मोहल्रला अहीरान स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार गृह के गोदाम कार्यालय पर अन्नदाताओं को सब्सिडी छूट पर आधारित गेंहू की फसल के बीज को भेजा गया है।गेंहू की फसल के उत्पादन के लिए राजकीय कृषि बीज पर अन्नदाताओं के लिए डी.बी.187 किस्म का बीज 26 रूपए प्रति किलो की दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।राजकीय कृषि बीज भंडार गृह गोदाम कार्यालय के प्रभारी ने बताया कि रबी के सीजन में दलहन की फसल के उत्पादन के लिए लाहा,चना,मसूर का बीज भी पचास प्रतिशत डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है।अन्नदाताओं के लिए रबी के सीजन में तिलहन की पैदावार करने के लिए सरसों की मिनी किट भी नि:शुल्क उपलब्ध है।सरसों की दो किलोग्राम वाली मिनी किट नि:शुल्क वितरित की जा रही है।











































 
				 
				 
								 
								 
																											 
												 
												 
             
             
					 
					 
					




