
हाथरस 25 अक्टूबर । शहर के मधुगढ़ी इलाके के पास शुक्रवार की आधी रात को एक ट्रक बिजली की लाइन से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना मथुरा रोड से आगरा की तरफ जा रहे कंटेनर के साथ हुई। जानकारी के अनुसार, ट्रक विद्युत लाइन से टकराया और शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में लदे कपड़ों में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग देख चालक को सूचित किया, लेकिन चालक जलते हुए ट्रक को लेकर आगरा रोड की ओर भाग गया। इसके बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। नगला भुस के पास कंटेनर को रोककर दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग बुझाने के दौरान रास्ते में जाम जैसी स्थिति बन गई। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।














































