
हाथरस 25 अक्टूबर ।कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव तेहरा में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी 11 वर्षीय अनमोल पुत्र बृजकिशोर, जो परसारा स्थित पूरनचंद्र इंटर कॉलेज में कक्षा छह का छात्र है, स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।














































