
हाथरस 25 अक्टूबर ।शहर के मोहल्ला रमनपुर में रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद के बाद चाट ठेला संचालक पर हमला कर दिया गया। घटना में घायल व्यक्ति के सिर में ईंट लगने से गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला रमनपुर निवासी त्रिलोकी वर्मा चाट का ठेला लगाते हैं। उनके ठेले पर मोहल्ले का एक युवक काम करता था। आरोप है कि उस युवक ने त्रिलोकी से 16 हजार रुपए एडवांस में ले लिए, लेकिन अब वह काम पर नहीं आ रहा था। जब त्रिलोकी अपने रुपए मांगने आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी और उसके भाइयों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने ईंट मारकर त्रिलोकी वर्मा का सिर फोड़ दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।














































