
हाथरस 25 अक्टूबर ।कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने चूहामार दवा खा ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया। जानकारी के अनुसार, महिला ने घर में हुए विवाद के बाद आक्रोश में आकर यह कदम उठा लिया। जिला अस्पताल में देर शाम तक उसका उपचार जारी रहा। परिजनों के अनुसार, फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।














































