
हाथरस 25 अक्टूबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव कोटा निवासी गौरा उर्फ गौरव पुत्र राजा कुशवाहा के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इस मामले में अब न्यायालय स्पेशल जज (पोक्सो एक्ट) ने अभियुक्त के खिलाफ कुर्की आदेश जारी किया है। कोतवाली मुरसान प्रभारी निरीक्षक वी.पी. गिरी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने अभियुक्त की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।














































