
हाथरस 25 अक्टूबर । जिले में सर्दी और वायरल बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। बुधवार देर रात वायरल बुखार की चपेट में आई तीन वर्षीय बच्ची की मौत ने हालात की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार, थाना चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा निवासी संदीप की तीन साल की बेटी अनन्या पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थी। परिवारजन गांव में ही उसका इलाज करा रहे थे, लेकिन बुधवार रात अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उसे रात करीब साढ़े 12 बजे बागला जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए और बिना किसी कार्यवाही के शव को घर ले गए। उधर, जिले में वायरल बुखार और सर्दी-जुकाम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बृहस्पतिवार को बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर मरीजों को भर्ती कर लिया गया। चिकित्सकों ने लोगों को सलाह दी है कि मौसम के बदलते मिजाज में सतर्क रहें, बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाएं, और बुखार या कमजोरी की स्थिति में तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें ताकि किसी बड़ी समस्या से बचा जा सके।















































