
हाथरस 25 अक्टूबर । परंपरा के अनुसार इस वर्ष श्री पंडित गया प्रसाद जी महाराज (गोवर्धन वासी बाबा महाराज जी) की 133वीं जन्म जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन 27 अक्टूबर 2025 (शुभ कार्तिक मास शुक्ल पक्ष “छठ” सोमवार, संवत 2082) को गोपाल धाम में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जाएगा।
महोत्सव के अवसर पर पूरे दिन भक्तिमय कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी —
🔹 प्रातः 6 बजे — श्री राम दरबार प्रभात फेरी श्री कृष्ण गौशाला पहुंचेगी, जहां गौ माता का पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात प्रभात फेरी गोपाल धाम पहुंचेगी।
🔹 प्रातः 10 बजे — गिरिराज जी महाराज गोवर्धन धाम से पधारेंगे। गोपाल धाम में उनका वेद-विधानपूर्वक अभिषेक आचार्यों द्वारा कराया जाएगा।
🔹 सायं 5 बजे — गिरिराज महाराज के छप्पन भोग एवं फूल बंगला दर्शन होंगे। इस दौरान भक्तों द्वारा बधाई एवं हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
🔹 सायं 6 बजे — गिरिराज महाराज की महा आरती एवं दिव्य दर्शन होंगे।
🔹 रात्रि 11 बजे — श्री गिरिराज जी महाराज गोवर्धन प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर आयोजकों ने हाथरस जनपद की धर्मप्रेमी जनता से सपरिवार उपस्थित होकर महोत्सव को सफल बनाने एवं पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
पत्रकार वार्ता के दौरान पं. भोले शंकर शर्मा, दाऊ दयाल वार्ष्णेय, श्याम सुंदर गोयल, पं. डॉ. जितेंद्र स्वरूप शर्मा “फौजी” (वेद भगवान), सीताराम अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, मनोज अग्रवाल बंटी भाई, हरीश अग्रवाल, श्रवण कुमार, अजय अग्रवाल, उमेश शर्मा, बाल गोविंद, रामकिशन शर्मा, सुरेंद्र लाला नमकीन वाले, मदन मोहन अग्रवाल, शिवकुमार तोमर, कमल अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ अग्रवाल, राकेश वर्मा ‘बैंक’, सत्येंद्र स्वरूप शर्मा, राजू शर्मा, शरद अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।















































