
हाथरस 25 अक्टूबर । आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक रंजीव नाथ सिन्हा द्वारा थाना चंदपा पर संयुक्त रूप से जनसुनवाई की गई। इस दौरान जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें उपजिलाधिकारी सदर राजबहादुर, क्षेत्राधिकारी सादाबाद अमित पाठक, थाना प्रभारी चंदपा, लेखपाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। राजस्व संबंधी प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के समन्वय से निस्तारण कराने के निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक रंजीव नाथ सिन्हा ने इस दौरान थाना हाथरस जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक को विशेष रूप से निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ शालीनता एवं संवेदनशीलता का व्यवहार किया जाए तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र एवं निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल एवं थानों पर जनसुनवाई आयोजित की गई। फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। थाना समाधान दिवस के माध्यम से प्रशासन ने एक बार फिर आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रति अपनी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया।














































