
हाथरस 25 अक्टूबर । सिकंदराराऊ क्षेत्र के एक गांव में मंदिर पर रखे लड्डू खाने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर हो गई, वहीँ एक महिला की मौत भी हो गई ,माधुरी स्थित देवी के मंदिर पर मंगलवार की देर रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो मिठाई के डिब्बे रखे गए, मंदिर पर रोजाना की तरह बुधवार की सुबह राधे राधे ग्रुप के भक्त सेवा व पूजा करने गए तो उनकी नजर डिब्बे पर पड़ी तो सभी ने प्रसादी समझ कर ग्रहण कर लाया, कुछ देर बाद सभी की तबियत बिगड़ने लगी और अचेत हो गए। इसके बाद मंगलवार को देवी मंदिर पर तीन डिब्बे रखे मिले, गांव के लोगों ने उस डिब्बे में से मिठाई एक कुत्ते को डाली तो कुत्ता मौके पर ही मर गया। जिससे लोग चिंतित होने लगे और इलाज के लिए कचौरा, हाथरस, आगरा जा रहे थे । शुक्रवार की देर रात्रि आगरा इलाज के लिए जाते समय मुन्नी देवी की मृत्यु हो गई और डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।















































