
सिकंदराराऊ (हसायन) 24 अक्टूबर । कोतवाली क्षेत्र के बपंडई गांव में एक व्यक्ति की पुत्री के जन्मदिन पर डी.जे. म्यूजिकल सिस्टम बजाने को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पुरदिलनगर मार्ग स्थित बपंडई गांव में एक व्यक्ति अपनी बेटी के जन्मदिन पर घर पर डी.जे. म्यूजिकल सिस्टम बजा रहा था। तभी परिवार के एक सदस्य ने इसके खिलाफ आपत्ति जताई और विवाद के दौरान बिना वजह गाली-गलौज और मारपीट की। पीड़ित पक्ष ने हसायन कोतवाली पहुंचकर रमाशंकर को नामजद करते हुए लिखित तहरीर दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रमाशंकर को व्यक्ति शांति भंग के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भी भेजा गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है।















































