
सिकंदराराऊ (हसायन) 24 अक्टूबर । कोतवाली क्षेत्र के बाहरी इलाके कौंडरा मार्ग पर स्थित एक कृषि भूमि को लेकर विवाद के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह विवाद कृषि भूमि पर अपनी-अपनी दावेदारी जताने और खेत की जुताई को लेकर उत्पन्न हुआ। घटना श्यामपुर वाली माता मंदिर के निकट हुई, जहाँ दोनों पक्षों ने अपना हक जताने के प्रयास किए। जानकारी के अनुसार, चकबंदी कार्य के दौरान कौंडरा मार्ग पर यह जमीन निकल आई थी। शीतलवाड़ा और हसायन कस्बा के कोलियान खुर्द मोहल्ला के निवासी दोनों पक्ष अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। शीतलवाड़ा निवासी युवक ने न्यायालय से किसी आदेश के आने से पहले ही खेत पर जुताई शुरू कर दी। इसी बीच कोलियान खुर्द निवासी युवक का पुत्र विवादित भूमि पर पहुंचा और जुताई के विरोध में शामिल हो गया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और हाथापाई की स्थिति पैदा हो गई। विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। विवाद को और बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों के युवक रवि पुत्र रघुवीर (कोलियान खुर्द) और रोहितास पुत्र सोनपाल (शीतलवाड़ा) को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों को बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजकर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य विवाद को बढ़ने से रोकना और कानून व्यवस्था बनाए रखना था।
