
सिकंदराराऊ (हसायन) 24 अक्टूबर । कोतवाली क्षेत्र के मथुरापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई।विवाद बढ़ने पर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ के न्यायालय भेज दिया गया।कुछ लोग जमीन के एक पुराने मामले को लेकर आपस में उलझ गए। यह कहासुनी जल्द ही बड़े विवाद में बदल गई। दोनों पक्षों से गीतम पुत्र भूपत सिंह और उदयवीर सिंह पुत्र महाराज सिंह शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे। कस्बा और देहात क्षेत्र के लोगों ने इस जमीनी विवाद को सुलझाने का काफी प्रयास किया। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले का हल निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई भी पक्ष सुलह के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद ग्रामीण उन्हें कोतवाली में छोड़कर चले गए। ग्रामीणों के जाने के बाद भी विवाद का कोई हल नहीं निकला। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चार नामजद व्यक्तियों गीतम सिंह पुत्र भूपत सिंह, उदयवीर सिंह पुत्र महाराज सिंह, मोहित पुत्र उदयवीर और उदयवीर पुत्र हरप्रसाद को गिरफ्तार कर शांति भंग के तहत कार्यवाही कर चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकीय परीक्षण कराए जाने के लिए भेजा गया।
