
हाथरस 24 अक्टूबर । कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव थरौरा निवासी सपना पुत्री मुकेश कुमार की शादी विकास यादव और छोटी बहन खूशबू की शादी अंकित यादव निवासी मनोहरपुर थाना एत्मादपुर जिला आगरा के साथ 22 जनवरी 2019 को हुई थी। पिता के दोनों बहनों की शादी में करीब 15 लाख रुपए खर्च किया था। जिसमें एक एक लाख रुपये अलग-अलग हाथ पर, सोने की जंजीर, अंगूठी अलग-अलग के अलावा सभी ग्रहस्थी का सामान अलग-अलग दिया था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल के लोग पति, ससुर, सास, शादी में दिए गए सामान से संतुष्ट नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज में अलग-अलग कार की मांग करते हुए मारपीट करने लगे। पिता ने ससुराल के लोगों को बहुत बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। इसी बीच सपना ने एक पुत्री लक्ष्मी और खुशबू ने एक बेटे को जन्म दिया। पिता ने दोनों बच्चों के नाम करण पर एक लाख रुपए खर्च किए। आरोप है कि इसके बाद भी ससुराल के लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आए और आए-दिन मारपीट करने लगे। आरोप है कि सपना व खुशबू को दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर एक गाड़ी में डालकर उनके मायके में गांव के बाहर उतार दिया, गाली गलौच कर बच्चों के साथ छोड़ गए। धमकी दी है कि अगर दहेज में अलग-अलग कार लेकर आओ तो आना नहीं तो जान से मार देंगे। इस मामले की शिकायत के बाद अब दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।















































