
हाथरस 24 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा मोहल्ला नई दिल्ली निवासी अयूब कुरैशी डेयरी का कारोबार करते हैं। उनके घर में 11 नवंबर को बेटी की शादी होनी है, जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार व्यस्त था। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब एक बजे परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए। इस दौरान छत का दरवाजा खुला रह गया, जिसका फायदा उठाकर चोर घर में दाखिल हो गए। शुक्रवार की सुबह जब परिवार के लोग जागे तो उनके होश उड़ गए। घर के दरवाजे खुले हुए थे, कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के ताले टूटे मिले। परिवार के अनुसार चोर घर से करीब 45 तोला सोना और लगभग तीन किलो चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। लाखों के गहनों की चोरी से परिवार सदमे में है और शादी का माहौल गमगीन हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी घर का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। चोरी की इस बड़ी वारदात से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।















































