
हाथरस 24 अक्टूबर । जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025-26 की चुनावी प्रक्रिया में आज तक जिला बार हॉल के चुनाव कार्यालय में एक नामांकन फार्म की बिक्री हुई। नामांकन फार्म प्राप्त कर जमा करने की तारीख 30 अक्टूबर है। इसके उपरांत किसी भी प्रत्याशी का फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा। यह जानकारी चुनाव संचालन समिति जिला बार एसोसिएशन ने हमारा हाथरस को दी। इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा, चुनाव अधिकारी दिगंबर सिंह सिसोदिया, दिनेश कुमार देशमुख, ठाकुर रविंद्र पाल सिंह, अजय कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू चौधरी, कृष्णकांत शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।














































