
हाथरस 24 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव वाहनपुर निवासी 71 वर्षीय मानदेवी पत्नी मोहरसिंह शुक्रवार की सुबह घर में सीढियों से फिसल गईं। जिससे वह अचेत हो गईं। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। स्थानीय स्तर पर डॉक्टर के इलाज से लाभ न होने पर परिवार के लोग उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए।















































