Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 24 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में आयोजित नियमित शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली, पुलिसकर्मियों के टर्नआउट (वर्दी व अनुशासन) की जांच की और उन्हें शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के आगमन पर परेड में उपस्थित पुलिस बल द्वारा औपचारिक सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और वर्दी की साफ-सफाई, जूतों की चमक, बैज की स्थिति तथा अनुशासन की जांच की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि सदैव साफ-सुथरी और व्यवस्थित वर्दी पहनें, ताकि पुलिस की छवि जनता के बीच और अधिक सम्मानजनक बने। परेड के दौरान एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण है, इसलिए प्रत्येक जवान को शारीरिक क्षमता और मानसिक एकाग्रता दोनों बनाए रखनी चाहिए। इसी क्रम में पुलिसकर्मियों को दौड़ लगवाई गई और टोलीवार ड्रिल कराई गई, जिससे उनमें अनुशासन और टीम भावना का विकास हो सके।

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने परेड में उपस्थित डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरा यूनिट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उपकरणों की नियमित जांच, रखरखाव और फील्ड में प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया, जहां तैनात गार्ड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर रूम की स्वच्छता और व्यवस्था की जांच की तथा प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया कि पुलिस लाइन परिसर और सभी भवनों में नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखी जाए। इसके उपरांत एसपी ने पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष (अर्दली रूम) में विभिन्न शाखाओं और गार्डों के रजिस्टर व निरीक्षण पुस्तिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में तैनात सभी गार्डों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और उसकी प्रविष्टि संबंधित निरीक्षण पुस्तिका में अंकित की जाए। निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह सहित पुलिस लाइन और विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page