
सादाबाद 23 अक्टूबर । युवती और उसके चचेरे भाई से मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद चार युवकों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।यह घटना 21 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे हुई, जब नानऊ निवासी कल्पना अपने भतीजे दिव्यांश के साथ दवा लेकर घर लौट रही थी। अभयपुरा तिराहा पर खड़े कान्हा, धीरज, बंटी और योगेश नामक युवकों ने उन्हें रोका। आरोप है कि युवकों ने दिव्यांश के साथ गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। जब कल्पना ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसे भी धक्का दिया गया, जिससे वह गिर गई और चोटिल हो गई। उसके साथ भी अपमानजनक और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और मारपीट की गई। नानऊ निवासी अशोक कुमार ने कोतवाली गढ़ी में कान्हा, धीरज, बंटी और योगेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी कल्पना और भतीजे दिव्यांश ने घर आकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं। इसके बाद आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।














































