
हाथरस 23 अक्टूबर । कोतवाली सदर इलाके के छोटा नवीपुर निवासी निजामुद्दीन पुत्र रुस्तम खां की गलीचा फैक्ट्री का संचालन करते हैं। फैक्ट्री के एक हिस्से में ही वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां पर आग की तेज लपटें उठने लगीं और स्थानीय लोग आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग और तेज हो गई। जब आग ने विकराल रूप ले लिया, तो इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का तैयार और कच्चा माल जलकर खाक हो गया। आग के आसपास के घरों में फैलने का डर भी था, लेकिन समय रहते उस पर काबू पा लिया गया। आग बुझने पर सभी ने राहत की सांस ली।














































