
हाथरस 23 अक्टूबर । कोतवाली सदर इलाके की एक कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय युवक का प्रेस प्रसंग करीब एक साल से मोहल्ले के ही पास की रहने वाली एक युवती से चल रहा था। युवक आइसक्रीम की फैक्ट्री में काम करता है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने बताया कि युवती ने युवती से कोर्ट मैरिज का वादा किया था, लेकिन अब वह अपने माता-पिता की इच्छा के अनुसार शादी करने की बात कहकर वादे से मुकर गई है। युवती ने अपनी प्रेमिका से फिर बात की तो प्रेमिका ने उससे शादी करने से मना कर दिया। आरोप है कि प्रेमिका ने जहर लाकर दिया और कहा कि वह चाहे तो मर जाए। इसके बाद युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर युवती के पक्ष के कुछ लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यहां पर पुलिस ने युवक के परिवार के लोगों से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














































