सिकंदराराऊ (हसायन) 23 अक्टूबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव हैथा रघुनाथपुर में दीपोत्सव के पर्व पर एक परिवार में पटाखा चलाने को लेकर हुआ विवाद बड़ा रूप ले लिया। बच्चों से हुए मामूली विवाद को रोकना परिजनों के लिए भारी पड़ गया। बताया गया है कि एक युवक ने बच्चों को पटाखे चलाने से रोकने पर नाराज होकर अपने ही परिजनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी। इस दौरान युवक ने माता-पिता तक के साथ हाथापाई की। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता फूलवती पत्नी सुरेश चन्द्र और उनके पुत्र श्याम ने कोतवाली हसायन में दी तहरीर में बताया कि वह दीपोत्सव पर्व पर अपने घर पर परिवार के साथ बैठे हुए थे। कुछ परिजन त्यौहार पर भोजन कर रहे थे। इस बीच गांव की एक विधवा महिला रेखा के बच्चे पटाखे चला रहे थे। तभी फूलवती का बड़ा बेटा मोटरसाइकिल लेकर वहां से गुजर रहा था। बच्चों ने पटाखा जलने की बात कहते हुए उसे रुक जाने के लिए कहा, लेकिन पटाखा चलने के बाद युवक बच्चों से वाद-विवाद और गाली-गलौज करने लगा। जब परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे समझाने और रोकने की कोशिश की, तो वह अपना आपा खो बैठा और माता-पिता सहित परिजनों के साथ मारपीट करने लगा। इस झगड़े में फूलवती, उनके पति सुरेश चन्द्र और पुत्र श्याम घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है, जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।














































