
हाथरस 23 अक्टूबर । थाना हाथरस गेट पुलिस ने अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। सूचना प्राप्त होने के केवल दो घंटे के भीतर एक 9 वर्षीय लापता बच्चे को सकुशल खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। मिली जानकारी के अनुसार आज थाना हाथरस गेट क्षेत्र के वसुन्धरापुरम निवासी एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसने अपने पुत्र (उम्र लगभग 9 वर्ष) को डांट दिया था, जिसके बाद बच्चा नाराज होकर कहीं चला गया। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तत्काल बच्चे की सकुशल बरामदगी के निर्देश प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को दिए। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस ने टीमें गठित कर बच्चे की तलाश प्रारंभ की। बच्चे की फोटो लेकर पुलिस टीमों ने आसपास के बाजारों, मोहल्लों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर खोजबीन की और लोगों से पूछताछ की। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप मात्र 2 घंटे के अंदर, पुलिस व मिशन शक्ति टीम ने मंडी समिति गेट के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चे को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और हाथरस पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया।















































