
हाथरस 22 अक्टूबर । पुराने एसपी दफ्तर परिसर में ट्रैफिक कार्यालय संचालित है। पुरानी इमारत होने के कारण आसपास झाड़ियां हैं, जहां से निकलकर सांप कार्यालय में आ गया। सांप के कारण हुए शोर-शराबे को सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए। लोगों ने सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह दोबारा कार्यालय के अंदर घुस गया। काफी प्रयासों के बाद भी जब सांप को बाहर नहीं निकाला जा सका तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने वन विभाग को सूचना दी। इस दौरान वहां खलबली मच गई। यहां पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचने से पहले ही एक सपेरा मौके पर आ गया और वह सांप को सुरक्षित पकड़कर अपने साथ ले गया।













































