Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 22 अक्टूबर । कारोबारियों के लिए दिवाली का त्योहार बेहतर रहा है। त्योहार पर इस बार जिले में करीब तीन करोड़ रुपये की आतिशबाजी धुआं हो गई, जबकि करीब दो करोड़ रुपये की मेवा की बिक्री हुई। इसके साथ ही मिठाई, गिफ्ट व इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का करीब 230 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इस साल भी पटाखों की आवाज जिले में खूब सुनाई दीं। इस साल फिर पटाखों की बिक्री खूब हुई। करीब तीन करोड़ रुपये की आतिशबाजी धुआं हो गई। इस साल जिले में लगभग 230 पटाखों की दुकानों को अस्थायी लाइसेंंस जारी किए गए। एक अनुमान के मुताबिक पिछले साल तक जिले में तीन करोड़ रुपये के पटाखे जलाए जाते थे। इस हिसाब से इस बार यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आतिशबाजी बाजार में बिक्री का आंकड़ा तीन करोड़ पर ही जाकर ठहर गया। कुछ साल पहले तक दिवाली पर मेवा की बिक्री काफी कम होती थी, लेकिन अब इनकी बिक्री मिठाइयों से टक्कर ले रही है। हालात ये हैं कि कई मिष्ठान विक्रेताओं के यहां भी मेवाओं के गिफ्ट पैक इस दिवाली पर बिक्री के लिए सजाए गए। छोटी-छोटी दुकानों पर भी मेवाओं के गिफ्ट पैक की खूब बिक्री हुई। जिले में मेवा के थोक कारोबारी आरएन अग्रवाल ने बताया कि इस साल त्योहार पर करीब तीन करोड़ रुपये की मेवा बिकने का अनुमान है। दिवाली पर उपहार देने की परंपरा लगातार बढ़ रही है। इस साल भी दीपावली पर तमाम प्रकार के उपहारों का वितरण किया गया। इसका नतीजा यह है कि शहर ही नहीं, बल्कि जिले भर में उपहारों की कई दुकानें सजाई गईं हैं। इनमें होम एप्लायंसेज सहित कई प्रकार के आयटम शामिल रहे।गिफ्ट पैक कारोबारी राकेश गुप्ता का अनुमान है कि त्योहार पर कारोबार ठीक ही रहा है।

जिला फायर वर्क्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल ने बताया कि इस साल कारोबार थोड़ा हल्का ही था। करीब तीन करोड़ रुपये की ही आतिशबाजी बिक पाई है, जो पिछले सालों की अपेक्षा कुछ कम है। पर्यावरण सुरक्षा के चलते सख्ती व लोगों की जागरूकता से पटाखों का प्रयोग कम हो रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के नगराध्यक्ष तरुण पंकज ने बताया कि इस साल दिवाली का त्योहार करोबार काफी बेहतर रहा है। बारिश के कारण आशंका थी कि कारोबार में कमी आएगी, लेकिन कारोबार पिछले साल की भांति ही रहा है। एक अनुमान में के मुताबिक करीब 200 से 250 करोड़ का कारोबार माना जा सकता है।

दिवाली पर कारोबार का आंकड़ा
230 करोड़ रुपये का लगभग का हुआ त्योहार पर कारोबार।
52 करोड़ का कारोबार सराफा बाजार में हुआ।
62 करोड़ का कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ।
22 करोड़ का कारोबार बर्तन बाजार में हुआ
41 करोड़ का कारोबार इलेक्ट्रॉनिक्स व होम एप्लायंसेज सेक्टर में।
22 करोड़ का कारोबार गिफ्ट एवं मिठाई के बाजार में रहा।
25 करोड़ का कारोबार रेडीमेड गारमेंट्स व कपड़ा बाजार में रहा।
03 करोड़ रुपये का कारोबार मेवा के बाजार में रहा।
03 करोड़ रुपये का कारोबार पटाखा बाजार में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page