सादाबाद : आतिशबाजी को लेकर भिड़े दो पक्ष, सलेमपुर में चले लाठी-डंडे, पुलिस ने घायलों का कराया मेडिकल

सादाबाद 22 अक्टूबर । सलेमपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे चले और पथराव भी किया गया, जिसमें दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इनमें सुनील कुमार पुत्र कप्तान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया है। वहीं, विष्णु नामक युवक को भी चोटें आई हैं जिसका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। पुलिस के अनुसार, यह विवाद आतिशबाजी को लेकर शुरू हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल सलेमपुर गांव पहुंचा। पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि गांव में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।