
सादाबाद 22 अक्टूबर । नगला छत्ती गांव में एक व्यक्ति को पुराने मुकदमे को लेकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित नरेंद्र कुमार की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर धमकाने का केस दर्ज किया गया है। नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि 20 अक्टूबर को सुबह करीब 10:15 बजे वह अपने घर में बैठे थे। तभी गांव के दो युवक उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने नरेंद्र कुमार से एक पुराने मुकदमे में राजीनामा करने को कहा। जब नरेंद्र कुमार ने इससे इनकार किया, तो वे गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने नरेंद्र कुमार को घर के अंदर ही जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। जाते-जाते उन्होंने नरेंद्र कुमार को गांव से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। नरेंद्र कुमार ने आशंका जताई है कि पुराने मुकदमे के चलते आरोपी उनकी हत्या भी करवा सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच की गई थी। जांच के उपरांत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।













