
सादाबाद 22 अक्टूबर । जलेसर मार्ग पर बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। जलेसर रोड मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास 60 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से बाइक सवार दो युवक नीचे गिर गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल आगरा रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में जाते समय एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सादाबाद के इस्लामनगर निवासी शहवाज और आसिफ अपनी बाइक से जलेसर की ओर जा रहे थे। ओवरब्रिज पर उनकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। किसी को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक फुटपाथ से टकरा गई और वे अनियंत्रित होकर 60 फीट नीचे जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। तभी पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहपऊ में आयुष विभाग में तैनात डॉ. अवधेश कुमार अपने आवास से बाहर आए। उन्होंने दोनों युवकों को सीपीआर (CPR) देकर उनकी सांसें वापस लाईं। डॉ. अवधेश कुमार ने अपनी निजी गाड़ी से दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया। जहां शहबाज पुत्र सलीम मेवाती मोहल्ला इस्लामनगर सादाबाद की आगरा ले जाते समय मौत हो गई। सहपऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने बताया कि आसिफ पुत्र रईस कि अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।














































