
हाथरस (मुरसान) 22 अक्टूबर । कस्बा मुरसान के सादाबाद मार्ग गांव सोगरा के निकट में दो बाइक में भिड़ गईं। जिसमें बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायलों को मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। लेकिन एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे हाथरस के लिए रेफर कर दिया गया है। पंकज पुत्र प्रमोद निवासी नीमखेड़ा जलेसर एटा का कहना है कि वह कीटनाशक दवा की कंपनी में काम करता है। बुधवार की दोपहर करीब साढ़े12 बजे वह सादाबाद की ओर से मुरसान दवा का आर्डर लेने के लिए एक दुकान पर जा रहा था। वही राजवीर पुत्र हरपाल निवासी केशरगढी मुरसान का कहना है कि वह मुरसान से सादाबाद की ओर जा रहा था। गांव सोगरा के निकट में दोनों की बाइक आपस में भिड़ गई। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए हैं। घायल पंकज की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।













































