
हाथरस (मुरसान) 22 अक्टूबर । क्षेत्र के गांव पीहरी में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। शिकायत होने के बाद पुलिस द्वारा महिला का उपचार मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया है। नीतू निवासी पीहरी मुरसान का कहना है कि उसका मायका सादाबाद में है। महिला का आरोप है के बुधवार की शाम को उसके पति ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। जिसकी सूचना आसपास किसी व्यक्ति के द्वारा उसकी मां को दे दी गई। सूचना मिलते ही नीतू की मां गांव पहुंच गई और पुलिस को बुला लिया। पुलिस शिकायत के बाद नीतू का उपचार मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया है।













































