
सिकंदराराऊ (हसायन) 22 अक्टूबर । कस्बा हसायन में दीपावली के बाद आज गोवर्धन के पर्व पर मुख्य बाजार में भंडारों का आयोजन विकास गौड, अमित गौड, सोनू पाठक, सागर पाठक के सौजन्य से हुआ, जिसमें शहर एवं बाहर के आए हुए भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आरपी शर्मा के साथ बौहरे रवि करण पाठक, सतीश चंद्र पाठक ,कैलाश दीक्षित, दिनेश चंद्र शर्मा, आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।














































