सासनी 22 अक्टूबर । पराग डेयरी अस्थाई गौशाला में गोवर्धन पूजा अर्चना धूमधाम से की गई, जहाँ मुख्य वक्ता कथा व्यास रसराज महाराज रहे। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार व न्यूज़ 18 इंडिया के पॉलिटिकल एडिटर सासनी निवासी यतेंद्र शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीओ प्रदीप दीक्षित मौजूद रहे। गोवर्धन भगवान की आकृति कुलदीप चौहान द्वारा 15 फुट लम्बी बनाई, जिसे देख भक्त भाव-विभोर हो गए। कथाव्यास रसराज महाराज ने गोवर्धन पूजा के साथ वहां उपस्थित समस्त भक्तों से गौ रक्षा की अपील करते हुए सभी सनातन परिवारों से गाय पालने को कहा।
मीडिया से बात करते हुए रसराज महाराज ने कहा कि धार्मिक सनातनियों से हिंदुओं से यह कहना चाह रहा हूँ, जब बृजवासियों के ऊपर, गौ माता के ऊपर कष्ट आया तो भगवान श्रीकृष्ण ने एक क्षण का भी समय नहीं लगाया और अपनी छोटी सी उंगली पर उन्होंने गिरिराज जी को धारण किया। आज भगवान को तो सभी मानते हैं, पर भगवान की कोई नहीं मानता। कम से कम आज इतनी गाय नहीं है जितने की हिंदू लोग यहां हैं। आज यदि एक गाय का बंटवारा कर दिया जाए तो 20 परिवारों पर 10 परिवारों पर एक गाय आएगी । आज नित्य प्रति दिन ढाई लाख गाय काटी जा रही है, जिसकी गिनती है और हम पूरे क्षेत्र में सब जगह जाते हैं। कहीं कोई घरों में कर रहा है, कोई कहीं और कर रहा है। लगभग तीन से 3:30 लाख गाय प्रतिदिन कट रही है। जहां गाय नहीं वहां सनातन नहीं हिंदू नहीं। जब गाय नहीं रहेगी तो किस देवी-देवता की पूजा में गौ माता का दिव्य पदार्थ घी चढ़ाएंगे। आज भयंकर समय में गाय का घी देखने के लिए नहीं मिल रहा है और अब भंडारा करो तो यह देसी घी हजारों टीन आप ले लो, 10 मिनट में तीन आ जाएंगे। अब आप लोग बताइए कि कौन सी गौशाला से इतने टीन घी आ रहे हैं। आज कितने लोगों का भंडारा हो रहा है, पर परिणाम नहीं आ रहा है । क्यों इसलिए नहीं आ रहा है क्योंकि चर्बी के घी से पूजा हो रही है। हजारों कुंटल मावा पकड़ा गया। हजारों लीटर घी पकड़ा गया है। आज क्या हो रहा है लोगों में मानसिकता नहीं है। पूजा अर्चना खगेंद्र शास्त्री, शैलू शर्मा, हिमांशु शर्मा ने की, इस मौके पर बीडीओ सुरेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत बिहारी लाल, सीबीओ, डिप्टी सीबीओ, ब्रजेश सेंगर, आलोक वार्ष्णेय, मोहित बजरंगी, निक्की सैनी, पवन कुमार, आशीष भार्गव आदि मौजूद रहे।