
हाथरस 21 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला उम्मेद निवासी 33 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह ऑटो मिस्त्री था। वह सासनी में एक दुकान पर काम करता था। सोमवार-मंगलवार की रात को करीब साढ़े 12 बजे वह बाइक पर सवार हो सासनी से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान अलीगढ़ रोड स्थित चौपाल सागर के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार ऑटो मिस्त्री में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यहां पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।














