
हाथरस 21 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के एक गांव निवासी युवक शराब के नशे में धुत होकर अपनी भाभी के कमरे में घुस गया। आरोप है कि यहां पर उसने अपनी भाभी को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। भाभी ने शोर मचाया तो आरोपी गाली-गलौज व धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। महिला ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर पुलिस ने पीड़ित महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। आरोप लगाया है कि उसके देवर के साथ-साथ उसकी सास और ननद भी उसे लगातार प्रताड़ित करती हैं और उसके साथ मारपीट करती रहती हैं। उसने बताया कि पहले भी ये लोग उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। अब फिर उसके देवर ने उसके साथ यह हरकत की और जब उसने इसकी शिकायत अपनी सास से की तो सास और ननद ने भी उसके देवर का पक्ष लेते हुए उसके साथ मारपीट की। शिकायत के आधार पर अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।











