
हाथरस 21 अक्टूबर । कोतवाली सदर इलाके मोहल्ला बाला पट्टी में दीपावली के त्यौहार पर कुछ युवक कार के पास पटाखे जला रहे थे। जिसका सोनू पुत्र मुन्नालाल ने विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने गए। उनके बीच गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष से सोनू, विशाल, आयुष, दीपा पत्नी विशाल और दूसरे पक्ष से सुभाषचंद्र, कुलदीप, कृष्णा और गुलशन घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के लोग अपनी-अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।











