
हाथरस 21 अक्टूबर । कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव इटरनी में मंगलवार को 12 वर्षीय कपिल पुत्र नरेंद्र कुमार घर में सो रहा था। किशोर को सोते समय सांप ने डस लिया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सांप ने किशोर को डस लिया। सांप के काटने के बाद कपिल बेहोश हो गया। परिवार के सदस्यों ने तुरंत कपिल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले आए। गांव लौटने पर परिवार और ग्रामीणों ने कुछ स्थानीय झाड़-फूंक करने वालों को बुलाया। यह उम्मीद थी कि झाड़-फूंक से कपिल को बचाया जा सकता है, लेकिन काफी देर तक चले प्रयासों के बावजूद उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। सभी प्रयास विफल होने के बाद, परिवार ने कपिल का अंतिम संस्कार कर दिया। किशोर की मौत से परिवार में मातम छा गया।











