
हाथरस (मुरसान) 21 अक्टूबर । कस्बा मुरसान की सादाबाद मार्ग गांव बमनई के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की रविवार की रात को दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। आकाश निवासी समानपुर इगलास अलीगढ़ आगरा में प्राइवेट नौकरी करता था। नौकरी से वापस गांव बाइक से जा रहा था। गांव बमनई के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मोके पर मौत हो गई। सूचना पर परिजन पहुंच गए और पोस्टमार्टम होने के बाद शव को घर ले गए हैं। परिवार में युवक की मौत के बाद युवक की मौत शोक छाया हुआ है। दीपावली का त्योहार दुख में बदल गया है। बताया जाता है कि आकाश की पत्नी गर्भवती है।











