
हाथरस 21 अक्टूबर । शहर के अलीगढ़ रोड स्थित नेहरू कॉलोनी में रहने वाले निशांत रिहान (45 वर्ष) का कल सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। निशांत रिहान एक कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह वह लगभग 6 बजे टहलने के लिए निकले और करीब साढ़े सात बजे घर लौटे, तभी अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। युवा अवस्था में हार्ट अटैक जैसी मौतें चिंता का विषय बनती जा रही हैं। निशांत के पिता रोडवेज में कार्यरत थे और उनके एक भाई का पहले ही निधन हो चुका है। निशांत के अचानक निधन से परिवार में गहरा शोक और मातम छा गया है। परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं और उनके रिश्तेदारों और सामाजिक लोगों ने भी उनके परिवार को सांत्वना दी।













































