सिकंदराराऊ 22 अक्टूबर । थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के अंतर्गत बाजिदपुर चौकी के लक्षीमपुर गांव में सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच किसी विवाद को लेकर जमकर ईंट-पत्थर चले, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुरेन्द्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने एक पक्ष से पाँच और दूसरे पक्ष से आठ लोगों को हिरासत में लिया, जबकि कुल 28 नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद तनाव इतना बढ़ गया कि लोगों ने एक-दूसरे पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं। इस दौरान मौके से गुजर रहे राहगीर, महिलाएँ और बच्चे बाल-बाल बचे। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि सोमवार की देर रात्रि एक पक्ष से अवधेश, देवेंद्र, कांता, गौरव, भगवान सिंह, नरेंद्र, धर्मेंद्र, सचिन, शैलेश, सतीश, सत्यप्रकाश, कालीचरन, नरेश एवं जया देवी सहित सात आठ अज्ञात लोग और द्वितीय पक्ष से मनोज, हरी किशन, पवन, शिव चरन, प्रदीप, राम भरोसे, माइकल, गौतम, राहुल, शीलू, विनोद, कमला देवी एवं बबलू कुमार सहित सात आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।