
सादाबाद 21 अक्टूबर । सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी चिंता में दिवाली की रात एक हादसा हो गया। आलू के खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहे 40 वर्षीय प्रवेश कुमार की ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई।प्रवेश कुमार अपने साथ गांव के युवक सूरज को लेकर आलू की बुवाई के लिए खेत तैयार करने जा रहे थे। गांव से करीब 800 मीटर दूर एक मोड़ पर अचानक उनका ट्रैक्टर चकरोड से 4 फीट नीचे खेत में गिर गया। ट्रैक्टर गिरने से सूरज उछलकर काफी दूर जा गिरा। कुछ देर बाद जब वह उठा तो उसने प्रवेश को ट्रैक्टर के नीचे दबा देखा। घबराकर वह किसी तरह गांव पहुंचा और परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर को एक तरफ उठाकर प्रवेश को बाहर निकाला। उसे पहले सादाबाद सीएचसी और फिर आगरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रवेश कुमार पूर्व प्रधान देवेंद्र प्रकाश के 40 वर्षीय पुत्र थे। वह अपने पिता के सबसे बड़े पुत्र थे और गांव में बेल्डिंग व आटे की चक्की की दुकान चलाते थे। साथ ही खेती-बाड़ी भी करते थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्री और दो पुत्र हैं। मृतक के पिता का कहना है कि उससे उन्होंने मना किया था कि दिनभर आप काम किया है अब रात को खेत जोतने की आवश्यकता नहीं है किसी और से यह काम कर लेंगे लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी। इस घटना से गांव में दिवाली की खुशी गम में बदल गई। परिजनों का बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।















































