हाथरस 21 अक्टूबर । पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक एलआईयू, तथा जनपद के अनेक पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक द्वारा देशभर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के संख्यात्मक विवरण को स्मृति पुस्तिका से पढ़कर किया गया। इसके पश्चात उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों की वीरतापूर्ण गाथाओं और कर्तव्यनिष्ठा के उदाहरणों को याद करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी केवल वर्दी में एक अनुशासित बल नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा और नागरिकों की शांति के प्रहरी हैं। शहीद पुलिसकर्मी हमारे प्रेरणास्रोत हैं, जिनके साहस और त्याग को शब्दों में बाँधना संभव नहीं है।
एसपी सिन्हा ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को कर्तव्यपरायणता, अनुशासन और निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि हर पुलिसकर्मी के मन में देश और समाज की सेवा की भावना सदैव जीवित रहनी चाहिए। इस अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया और मैमोरियल गार्ड द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी दी गई। पुलिस स्मृति दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को देशभर में मनाया जाता है। यह दिन उन बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में समर्पित है जिन्होंने जनसुरक्षा, कानून व्यवस्था और समाज में सौहार्द बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम के समापन पर पूरे परिसर में एक ही संदेश गूँज उठा —आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।