
हाथरस 19 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सोखना गांव सोखना निवासी नवाब पुत्र बाबू खान का अपने चाचा के लड़कों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को दूसरे पक्ष ने नवाब, उनकी पत्नी समीदा, बहन जुबेदा और मां मरियम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की, जिसमें चारों लोग घायल हो गए। नवाब की सात माह की गर्भवती पत्नी समीदा के पेट पर लात लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गर्भवती समीदा की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित पक्ष ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।















