
हाथरस 19 अक्टूबर । हाथरस जिले में फर्जी मुठभेड़ के मामले ने सियासत को गरमा दिया है। कुछ दिन पहले मुरसान थाना पुलिस ने लूट के प्रयास के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक युवक ओमवीर उर्फ सोनू को आरोपी बनाते हुए मुठभेड़ में उसके पैर में गोली मार दी गई। इस घटना के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था, जबकि उनके परिजनों और गांववालों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और गांव बढ़ाकला में पंचायत आयोजित की। इस पंचायत में विपक्षी दलों की एंट्री और जाट समुदाय के समर्थन के चलते पुलिस ने विवाद के बीच फर्जी मुठभेड़ के आरोपियों के पक्ष में फाइनल रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल कर दी। इसके बाद न्यायालय ने ओमवीर उर्फ सोनू और देवा की रिहाई के आदेश दे दिए। इस मामले में पुलिस की काफी किरकिरी हुई। शनिवार की देर शाम किसान नेता राकेश टिकैत पीड़ित युवक के गांव बढ़ाकला पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे। घायल युवक के पिता ने रो-रोकर अपनी पीड़ा साझा की, जबकि युवक ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राकेश टिकैत ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया और प्रशासन पर उचित कार्रवाई का दबाव बनाने की बात कही।












