
हाथरस 19 अक्टूबर । चंदपा क्षेत्र की पूर्वी सहकारी समिति में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब किसानों ने सचिव की बेटी पर अभद्रता और जबरन वसूली के गंभीर आरोप लगाए। किसानों का कहना है कि उन्होंने यूरिया खाद लेने के लिए मशीन पर अंगूठा लगाकर प्रक्रिया पूरी की, लेकिन इसके बावजूद उन्हें खाद नहीं दिया गया। पट्टी सावंत निवासी किसान हरिमोहन, उनके बेटे गुलशन, तथा गाँव के किसान रोहन यूरिया खाद लेने समिति पर पहुँचे थे। किसानों का आरोप है कि सचिव शिवपाल की बेटी ने उनसे पहले अंगूठा लगवाया और उसके बाद अपने फोनपे खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद वह एक कट्टा यूरिया पर एक बोतल नैनो खाद लेने की ज़िद करने लगी। जब किसानों ने इसका विरोध किया तो सचिव की बेटी उनसे अभद्रता करने लगी। मामले के बढ़ने पर समिति परिसर में हंगामे की स्थिति बन गई। ग्रामीणों और अन्य किसानों के समझाने-बुझाने के बाद सचिव की बेटी ने किसानों के 20 कट्टे यूरिया के पैसे वापस किए। इस संबंध में जब सहकारी समिति के ए.आर. (सहायक निबंधक) राकेश कुमार सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।











