
हाथरस 19 अक्टूबर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 25 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक देवीपाटन मंडल, गोंडा में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन 21 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में किया जाएगा। इसके पश्चात मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल का आयोजन 22 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में किया जाएगा। उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि ट्रायल में प्रतिभाग करने वाली सभी खिलाड़ी अपने मूल आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा इन सभी की फोटोकॉपी साथ में लेकर आएँ। उन्होंने सभी महिला खिलाड़ियों से अपील की है कि वे समय से उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग लें और जिले का गौरव बढ़ाएँ।











