Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 19 अक्टूबर । प्रभारी अधिकारी (आपदा) ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली खुशियों और प्रकाश का त्योहार है, लेकिन अक्सर इस पर्व के बाद दैनिक समाचार पत्रों में अग्निकांड जैसी अप्रिय घटनाओं की खबरें देखने-सुनने को मिलती हैं। ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हाथरस ने आम जनमानस को आग से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने और सुरक्षित दिवाली मनाने के उद्देश्य से कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि पटाखे हमेशा ट्रस्टेड और लाइसेंस प्राप्त डीलर से ही खरीदें तथा ग्रीन पटाखों को वरीयता दें। पटाखे के पैकेट पर लिखी चेतावनियों को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। दिवाली रोशनी का त्योहार है, इसलिए रोशनी वाले इलेक्ट्रिक सामान केवल आईएसआई मार्क वाले ही खरीदें। जल्दबाजी में शॉर्ट या ओपन वायरिंग न करें और घर में लगी एमसीबी की जांच अवश्य करें कि वह सही तरीके से काम कर रही है या नहीं। पटाखे हमेशा खुली जगह पर ही चलाएं और यह सुनिश्चित करें कि आस-पास कोई ज्वलनशील पदार्थ या वाहन न खड़ा हो। रॉकेट, फ्लावर, चकरी जैसे पटाखों को सपाट जगह पर ही जलाएं और रॉकेट को सीधा आसमान की ओर रखें, तिरछा या झुका हुआ न रखें। सभी पटाखों को एक साथ बाहर न निकालें, केवल जरूरत के अनुसार ही बाहर निकालें।

पटाखे जलाते समय सिल्क, नायलॉन या पॉलिस्टर जैसे कपड़े न पहनें क्योंकि ये जल्दी आग पकड़ लेते हैं। ढीले कपड़ों से बचें और टाइट फिटिंग वाले कपड़े पहनें। पटाखे चलाते समय स्लीपर या चप्पल की जगह जूते पहनें ताकि सुरक्षा बनी रहे। बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे न चलाने दें। माता-पिता या अभिभावक बच्चों के साथ रहकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें और बच्चों को केवल हल्के रोशनी वाले पटाखे ही दें। पटाखे जलाने के लिए लंबी फुलझड़ी या मोमबत्ती का प्रयोग करें, माचिस या लाइटर से सीधे पटाखा न जलाएं। चेहरा पटाखे की सीध में न रखें, बल्कि थोड़ा साइड होकर जलाएं। पटाखे चलाते समय किसी दूसरे पटाखे को हाथ या पॉकेट में न रखें और सुरक्षा के लिए मास्क या चश्मे का उपयोग अवश्य करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तुरंत सहायता के लिए 108 पर मेडिकल इमरजेंसी, 101 पर फायर इमरजेंसी और 112 पर किसी भी प्रकार की अन्य आपात सहायता के लिए कॉल करें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हाथरस की ओर से सभी नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं। प्रशासन ने अपील की है कि सभी लोग सुरक्षित रहें और खुशियों के साथ दिवाली मनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page