
हाथरस 19 अक्टूबर । निःस्वार्थ सेवा संस्थान (NSS) के कार्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर संस्था की ओर से वंशिका मोहन को “एक दिन की अध्यक्षा” बनाया गया। वंशिका दून पब्लिक स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके स्वागत के साथ हुआ, जिसके बाद उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया गया और बताया गया कि इस पद की जिम्मेदारियाँ एवं गरिमा क्या होती हैं। संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार की एक व्यापक और दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, संरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाना है। जागरूकता बढ़ाकर, सुरक्षित वातावरण स्थापित करके, तथा कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से यह मिशन महिलाओं और बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहा है। एक दिन की अध्यक्षा वंशिका मोहन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे छोटे बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक करेंगी, ताकि बच्चे किसी भी गलत परिस्थिति में समझदारी दिखाते हुए अपने माता-पिता से खुलकर बात कर सकें। कार्यक्रम के दौरान निःस्वार्थ सेवा संस्थान की सामाजिक गतिविधियों और योगदान के बारे में भी जानकारी दी गई। संस्था लंबे समय से शिक्षा, महिला उत्थान, और सामाजिक जागरूकता जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। वंशिका मोहन के नेतृत्व में, निःस्वार्थ सेवा संस्थान की टीमों ने दीपावली उत्सव के दौरान शहर के कई क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद परिवारों और बच्चों को उपहार वितरित किए। इन उपहारों में मिठाइयाँ, दीप, नए कपड़े और खाद्य सामग्री शामिल थीं। संस्थान के सदस्यों ने वंशिका मोहन की पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल , सह सचिव निश्कर्ष गर्ग , आशीष अग्रवाल,सतेंद्र मोहन ,लोकेश सिंघल,ध्रुव कोठीवाल , स्वदेश वार्ष्णेय, अवधेश कुमार बंटी ,टेकपाल कुशवाह,दीपांशु वार्ष्णेय,मयंक ठाकुर ,विशाल सोनी, सुलभ गर्ग, सौरभ शर्मा,आलोक अग्रवाल,यश वार्ष्णेय , , मुकुंद मित्तल, आदि उपस्थित रहे ।











